Friday, 22 September 2017

डॉग टेम्पल--चेन्नपटना कर्नाटक

जानिए भारत के डॉग टेम्पल के बारे में--



 हमलोग शायद पहली बार  ही सुन रहे है की भारत में कुत्तों का एक मंदिर है  , चौंकाने वाली बात है पर यह सत्य हैं। अभी तक कुत्तों को केवल घर की रखवाली करने वाला एक बफादार जानवर जानते आये है केलिन आज हम उसको देवताओं की तरह पूजे जाने वाले किस्से को जानेंगे। 
कर्नाटक के रामनगर जिले के चन्नापटना स्थान बहुत चर्चा का विषय हैं। 
 मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त-कुत्ते की पूजा करने के लिए एक बहुत ही असामान्य मंदिर बना दिया है। लोग कुत्ते की प्रतिमाओं की पूजा करते हैं और कुत्ते को देवता की प्रार्थना करते हैं कुत्ते का मन्दिर गांव के देवता के मंदिर के पास बनाया गया  है। ऐसा लोग मानते हैं कि  कुत्ते में देवता के साथ किसी भी गलत काम को रोकने की ताकत है,

No comments:

Post a Comment